अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः । नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः ॥9॥
अन्ये च बहवः शूराः मत् अर्थे त्यक्त जीविता । नाना शस्त्र पहरणाः सर्वे युद्ध-विशारदाः
(अन्ये) इनके अतिरिक्त ( बहवः) बहुत से (शुरा: ) शूरवीर (मत्) मेरे (अर्थ) लिए ( जीवितः ) अपना जीवन (त्यत्क) त्यागने के लिए (नाना) अनेक प्रकार के (शस्त्र ) अस्त्र के साथ हैं। (सर्वे) (और) सभी ( युद्ध) युद्ध कला में (विशारदा) अत्यन्त कुशल हैं।
अनुवादइनके अतिरिक्त बहुत से शूरवीर मेरे लिए अपना जीवन त्यागने के लिए अनेक प्रकार के अस्त्र के साथ हैं। (और) सभी युद्ध कला में अत्यन्त कुशल और निपुण है।